scorecardresearch
 

भारत में नवंबर से मिलेगा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन

चीन की कंपनी जियोनी मोबाइल्स ने अपना सबसे पतला स्मार्टफोन जियोनी E-Life s5.1 चीन में उतारने के बाद भारत में भी पेश करने का मन बनाया है. यह हैंडसेट 5.1 मिमी पतला है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है.

Advertisement
X
जियोनी E-Life s5.1
जियोनी E-Life s5.1

चीन की कंपनी जियोनी मोबाइल्स ने अपना सबसे पतला स्मार्टफोन जियोनी E-Life s5.1 चीन में उतारने के बाद भारत में भी पेश करने का मन बनाया है. यह हैंडसेट 5.1 मिमी पतला है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है.

Advertisement

यह 4जी को सपोर्ट करता है. यह शानदार स्मार्टफोन भारत में नवंबर से मिलने लगेगा. कंपनी ने भारत में अभी इसकी कीमत घोषित नहीं की है लेकिन अंदाजा है कि यह 20,000 रुपये के नीचे होगी. यह हैंडसेट 1.2 Ghz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 एमएसएम क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 4.8 इंच का सुपर एमोलेड है जिसका हाई डेफिनिशन रिज़ोल्यूशन है.

इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह ऑटो फोकस है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसका फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने के उपयुक्त है और 5 मेगापिक्सल का है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं है.

यह एंड्रॉयड 4.3 आधारित है. इसके अन्य फीचर हैं 4जी, 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है. जियोनी ईलाइफ s5.1 की चीन में कीमत 1999 युआन है. इसका मतलब हुआ कि यह भारत में 20,000 रुपये के आसपास होगी. भारत में नवंबर में इसकी बिक्री शुरू होगी.

Advertisement

जियोनी E-Life s5.1 की खास बातें
- स्क्रीन: 4.8 इंच सुपर एमोलेड टचस्क्रीन
- प्रोसेसर: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400
- ओएस: ऐंड्रॉयड 4.3
- कैमरा: 8एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
- रैम: 1जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16जीबी
- मोटाई: 5.2 मिमी
- अन्य फीचर: 4जी, 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ
- बैटरी: 2100 एमएएच
- कीमत: 20,000 रुपये (संभावित).

Advertisement
Advertisement