scorecardresearch
 

OnePlus 5 पर लगा झूठे बेंचमार्क रिजल्ट दिखाने का आरोप

XDA डेवलपर्स ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि OnePlus 5 के रिव्यू में बेंचमार्क पर यकीन न करें, क्योंकि हमारे युनिट् में धोखा किया गया है. XDA को दिए गए OnePlus 5 ने गीकबेंच के मल्टिकोर बेंचमार्क में 6,700 स्कोर किया है जो Mi 6 के बेंचमार्क स्कोर से ज्यादा है.

Advertisement
X
OnePlus 5
OnePlus 5

OnePlus 5 लॉन्च हो गया है, लेकिन भारत में यह 22 जून को लॉन्च होगा. स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन तो पहले ही सामने आ गए थे अब इसमें दिए गए ऑपरेटिंग सिस्टम और फीचर्स के बारे में भी हमने आपको बताए हैं. लेकिन इन सब के अलावा वन प्लस पर भ्रम फैलाने के आरोप लग रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वन प्लस ने एक बार फिर से बेंचमार्क ऐप्स को भ्रम में रखने यानी झूठे रिजलट्स दिखाने के लिए अनैतिक तरीकों का प्रयोग किया है. मोबाइल डेवेलपर्स कम्यूनिटी  XDA डेवेलपर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus 5 ने बेंचमार्क स्कोर्स के साथ छेड़ छाड़ करके ज्यादा बेहतर रिजल्ट दिखाया है जबकि असल रिजल्ट ऐसे नहीं हैं.

बेंचमार्क में बेहतर रिजल्ट दिखाने के लिए OnePlus 5 के लिमिटेड डिवाइस को ऐसा बनाया गया है कि जैसे ही यह स्मार्टफोन किसी बेंचमार्क ऐप को डिटेक्ट करता है वैसे ही इसकी स्पीड बढ़कर मैक्सिमम हो जाती है. ऐसी ही तकनीक से OnePlus 5 ने GeekBench 4 में ज्यादा स्कोर किया है. इसके अलावा OnePlus 5 के इस अनैतिक तकनीक से GeekBench 4 ही नहीं बल्कि AnTuTu, Android Bench और Nemark 2 जैसे बेंचामार्क ऐप को प्रभावित किया है.

बेंचमार्क रिजल्ट से छेड़ छाड़ के मामले में जब XDA ने वन प्लस से बात की तो कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘लोग बेंचमार्क ऐप्स अपने डिवाइस के परफॉर्मेंस जांचने के लिए यूज करते हैं और हम चाहते हैं कि यूजर्स को OnePlus 5 के असली परफॉर्मेंस का पता चले. इसलिए हमने बेंचमार्क ऐप्स को अपने डिवाइस में डेली यूसेज के हिसाब से परमिशन दिया है. हमने डिवाइस की ओवर क्लॉकिंग नहीं की है, यानी बेंचमार्क में ज्यादा स्कोर के लिए जान बूझकर स्पीड नहीं बढ़ाई है, बल्कि बेंचमार्क के स्कोर OnePlus के संभावित परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं.’

अगर आपको बेंचमार्क के बारे में नहीं पता तो आपको बता दें कि यह एक तरह का टूल है जिसे स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की जांच करने के लिए यूज किया जाता है. आम तौर पर हम स्मार्टफोन के रिव्यू के दौरान इसे यूज किया जाता है ताकि कंपनी ये पता किया जा सके कि स्मार्टफोन कंपनी के दावों के मुकाबले असल जिंदगी में कैसे परफॉर्मेंस देता है.

XDA डेवलपर्स ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि OnePlus 5 के रिव्यू में बेंचमार्क पर यकीन न करें, क्योंकि हमारे युनिट् में धोखा किया गया है.
XDA को दिए गए OnePlus 5 ने गीकबेंच के मल्टिकोर बेंचमार्क में 6,700 स्कोर किया है जो Mi 6 के बेंचमार्क स्कोर से ज्यादा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में एक क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिए गए हैं. ऐसे में XDA का मानना है कि उन्हें दिए गए युनिट्स में अनैतिक तरीके से मल्टिकोर बेंचमार्क रिजल्ट को 5 फीसदी तक बढ़ा कर दिखाया गया है.

हालांकि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब कंपनियों ने बेंचमार्क पर स्कोर बढ़ाने के लिए ऐसे अनैतिक तरीकों का प्रयोग किया है. OnePlus का कहना है कि उसने कुछ भी अनैतिक नहीं किया है. बहरहाल हम इस स्मार्टफोन का रिव्यू करेंगे तो शायद आप इसे बेहतर तरीके से समझ पाएं. इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement