Xiaomi भारत में आज यानी 27 अप्रैल को कई डिवाइसेस लॉन्च कर रहा है. ब्रांड अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर नए स्मार्ट टीवी तक को भारत में इंट्रोड्यूस करेगा. कंपनी आज Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi Pad 5 और Xiaomi Smart TV 5A को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है.
ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro 5G पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ था, जिसे कंपनी ने इस साल मार्च में कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. वहीं Xiaomi Pad 5 पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था.
इन सभी डिवाइसेस को ब्रांड ने आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा. इस इवेंट को कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव स्ट्रीम करेगी, जहां से आप इनकी लॉन्चिंग लाइव देख सकते हैं. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की खास बातें.
शाओमी के इस फोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्च इवेंट में ही होगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बेस वेरिएंट 65 हजार रुपये में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इस फोन को चीन में 4699 युआन (लगभग 56,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. यह कीमत फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Xiaomi 12 Pro 5G ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. यह फोन MIUI 13 के साथ आता है. इसमें 6.73-inch की WQHD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 1500 nits की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 12GB तक RAM मिलता है.
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 50MP का पोर्टरेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.
शाओमी का यह टैबलेट पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था. इसकी कीमत 349 यूरो (लगभग 34,600 रुपये) है. यह कीमत डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 399 यूरो (लगभग 34,600 रुपये) में आता है. हालांकि, भारत में यह टैबलेट कितने में लॉन्च होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.