scorecardresearch
 

Redmi K20 सीरीज के लिए Xiaomi का Alpha Sale क्या है? यहां जाने

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च से पहले कंपनी ने Alpha Sale का ऐलान किया है. इसके तहत कस्टमर्स इसे पहले खरीद सकेंगे.

Advertisement
X
Redmi K20 Pro
Redmi K20 Pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में 17 जुलाई को Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च कर रही है. इससे पहले कंपनी ने Alpha Sale का ऐलान कर दिया है. इससे पहले आपने Flash Sale के बारे में सुना होगा, लेकिन Alpha Sale क्या है ये बताते हैं.

दरअसल Xiaomi ने कहा है कि  Redmi K20 सीरीज के भारत लॉन्च से पहले ही यूजर्स इसके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं. इतना ही नहीं दूसरे कस्टमर्स से पहले ही इस Alpha Sale के तहत कस्टमर्स Redmi K20 सीरीज का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

Xiaomi के मुताबिक जो कस्टमर Redmi K20 सीरीज को खरीदना चाहते हैं जो 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे Alpha Sale के तहत प्री बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें फ्लिपकार्ट या शाओमी की वेबसाइट mi.com पर जाना होगा और यहां रजिस्टर करना होगा.  जाहिर है इसके लिए आपके पास या तो फ्लिपकार्ट या शाओमी के mi.com पर अकाउंट होना चाहिए.

Advertisement

Xiaomi के Alpha Sale में हिस्सा लेने के लिए पैसे भी देने होंगे. टोकेन अमाउंट के तौर पर कस्टमर्स को 855 रुपये देने होंगे. हालांकि ये रिफंडेबल होंगे यानी अगर आपने ये स्मार्टफोन नहीं खरीदा तो इस स्थिति में ये अमाउंट कूपन के तौर पर दिए जाएंगे जिससे आप फ्लिपकार्ट या शाओमी की वेबसाइट पर शॉपिंग कर सकेंगे.

Xiaomi Alpha Sale के तहत बुकिंग के बाद कस्टमर्स को 17 जुलाई तक का इंतजार करना होगा. इस दिन कंपनी भारत में Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च करेगी. इसी दिन कीमत और वेरिएंट्स के बारे में भी पता चलेगा. कीमतों का ऐलान होने के बाद कंपनी चुनिंदा कस्टमर्स को पेमेंट पूरा करने का नोटिफिकेशन देगी.  

फाइनल पेमेंट के बाद Xiaomi कस्टमर्स को स्मार्टफोन शिप करेगी और इस तरह Alpha Sale के तहत कुछ यूजर्स सबसे पहले स्मार्टफोन खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement