scorecardresearch
 

Xiaomi और Realme लॉन्च करेंगे भारतीय 'GPS' NavIC के साथ स्मार्टफोन्स

जिस तरह से पोजिशनिंग के लिए अमेरिका के पास GPS है ठीक इसी तरह भारत के पास भी NavIC है. इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी, लेकिन अब चार साल बाद ये स्मार्टफोन्स में आने वाला है. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm ने भारत में तीन नए चिपसेट्स लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि इनमें इनबिल्ट ISRO Navic  का सपोर्ट दिया गया है.  कंपनी ने भारत में Snapdragon 720G, 662 और 460 लॉन्च किए हैं.

GPS की बात करें तो ये अमेरिकी सरकार का है. इस सैटेलाइट बेस्ड रेडियोनेविगेशन सिस्टम को अमेरिकी एयरफोर्स भी यूज करती है. अब इसी तरह की टेक्नॉलजी भारत के पास भी है और आने वाले समय में आपको स्मार्टफोन्स में ये देखने को मिलेगा. 

कंपनी ने इनमें  Indian Constellation यानी NavIC का सपोर्च दिया है. इसे भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने डेवेलप किया है. आप इसे इंडियन जीपीएस कह सकते हैं.

आने वाले कुछ समय में चीनी स्मार्टफोन मेकर्स Xiaomi और  Realme इस चिपसेट के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी. इन स्मार्टफोन में NavIC सपोर्ट दिया जाएगा. 2016 में NavIC की शुरुआत की गई थी. अब जल्द ही ये स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेगा.

Advertisement

ISRO ने NavIC के लिए आठ सैटेलाइट्स बनाए हैं जिनमें से सात सैटेलाइट्स लोकेशन, टाइमिंग, नेविगेशन और पोजिशनिंग बताएंगे. जबकि 8वां सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस देगा.  

ISRO के चेयरमैन डॉ. के. सीवन ने कहा है, 'अलग अलग मोबाइल प्लेटफॉर्म पर NavIC की उपलब्धता स्मार्टफोन्स में जियोलोकेशन क्षमता को बेहतर करने में मदद करेगी. इससे भारतीय कस्टमर्स को भारत का ही सल्यूशन हर दिन यूज करने को मिलेगा'

गौरतलब है कि सिर्फ स्मार्टफोन्स में ही नहीं, बल्कि प्लान ये भी है कि इंडिनय एयरफोर्स के लिए भी NavIC का यूज किया जाएगा. फाइटर जेट्स में नेविगेशन सिस्टम के लिए भी इसका यूज किया जा सकता है. इसके अलावा 1 अप्रैल 2019 के बाद रजिस्टर सभी कमर्शियल व्हीकल में भी NavIC ट्रैकर अनीवार्य कर दिया गया है.

NavIC की कवरेज की बात करें तो ये भारत के लिए ही है और 1,500 किलोमीटर का एरिया कवर करता है. हालांकि बाद में इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है.

देखना दिलचस्प ये होगा कि क्या NavIC स्मार्टफोन्स में अमेरिकी GPS को रिप्लेस कर पाता है या नहीं.  

Advertisement
Advertisement