scorecardresearch
 

Xiaomi Black Friday सेल: स्मार्टफोन्स सहित सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

Xiaomi Black Friday Sale की शुरुआत कल (शुक्रवार) से हो रही है. इस सेल के दौरान लगभग सभी प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Black Friday सेल का ऐलान किया है. सेल की शुरुआत शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होगी और ये 2 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी. ये Black Friday सेल Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon India सहित ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर चलेगी.

Black Friday Sale के साथ कंपनी भारत में MI TV 4X (55 इंच) 2020 भी लॉन्च कर रही है. कंपनी के मुताबिक इसमें Netflix और Amazon Prime Video का भी सपोर्ट है.

Black Friday सेल में Xiami Mi A3 पर पहली बार डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट इस दौरान 11,999 रुपये में मिलेगा. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

POCO F1 की बात करें तो इस सेल में इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा. Redmi K20 Pro भी Black Friday Sale के दौरान सस्ता मिलेगा. इस स्मार्टफोन 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐक्स्चेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. यह स्मार्टफोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा. 8GB रैम वेरिएंट 28,999 रुपये में मिलेगा.  

Advertisement

Black Friday Sale के दौरान HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. शाओमी के पार्टनर स्टोर्स पर HDFC कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.  

Black Friday Sale में Xiaomi के ऐक्सेसरीज प्रोडक्ट्स फ्लैश सेल में सस्ते मिलेंगे. फ्लैश सेल 10PM, 4PM और 6PM पर चलेगा.  

29 नवंबर को इन प्रोडक्ट्स के लिए होगी फ्लैश सेल

Mi Headphone Comfort, Mi Bluetooth Speaker 2, Mi LED Smart Bulb, Mi Router 3C, Mi Security Camera Basic 1080P, Mi In-Ear Headphones Basic

2 दिसंबर को इन प्रोडक्ट्स के लिए होगी फ्लैश सेल

Mi Pocket Speaker 2, Mi VR Play and Mi VR Play 2, Mi Car Charger, Mi WiFi Repeater 2, Mi USB Cable Cable (80cm), Mi Air Purifier 2

Advertisement
Advertisement