चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में POCO ब्रांडिंग के साथ हाई एंड स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 लगा है. यही प्रोसेसर दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Pixel 3, OnePlus 6T और Galaxy S9 में लगा है.
POCO F1 के 64GB वेरिएंट की कीमत अभी 20,999 रुपये है और संभवतः यह इस कीमत पर पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है.
शाओमी ने ऐलान किया है कि फ्लिपकार्ट शॉपिंग डे सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये की छूट जाएगी. 6,7 और 8 दिसंबर को इसे कम कीमत पर शाओमी और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
पेंच ये है कि कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि 5,000 रुपये का डिस्काउंट किस वेरिएंट पर मिलेगा. क्योंकि POCO F1 का 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है.
अगर 64GB वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है तो इसकी कीमत लगभग 16,000 रुपये होगी. अब इस कीमत पर यह शायद दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.
दूसरा वेरिएंट 256GB मेमोरी वाला है जिसकी कीमत अभी फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद इसे 24,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि शाओमी इंडिया हेड मनु जैन के ट्वीट में 5,000 रुपये डिस्काउंट के आगे एक छोटा स्टार है. इसका मतलब तो कुछ दिन में ही पता चलेगा.
POCO F1 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 2.D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटेड है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12मेगापिक्सल का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.इसके अलावा आपको बता दें इस स्मार्टफोन 64GB/ 128GB/ 256GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G+, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.