scorecardresearch
 

Redmi Note 7 Pro को लेकर Xiaomi का बड़ा ऐलान, कभी भी खरीद सकेंगे

Xiaomi Redmi Note 7 Pro के लिए अब कोई फ्लैश सेल नहीं होगी. इसे कंपनी अब ओपन सेल में बेचेगी यानी आप इसे कभी भी खरीद सकेंगे. 

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Note 7 Pro
Xiaomi Redmi Note 7 Pro

Advertisement

Xiaomi Redmi Note  7 Pro भारत में अब तक फ्लैश सेल में बेचा जाता था. फ्लैश सेल यानी, इसे खरीदने के लिए कस्टमर्स को फ्लैश सेल का इंतजार करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने ऐलान किया है कि Redmi Note 7 Pro अब ओपन सेल में मिलेगा. यानी अब इसे कस्मटर्स कभी भी खरीद सकते हैं.

Redmi Note 7 Pro को कस्टमर्स Mi.com, Flipkart और Mi Home ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. Redmi Note 7 Pro भारक में काफी पॉपुलर है और रिव्यू के दौरान हमने पाया है कि ये इस सेग्मेंट में शानदार स्मार्टफोन है.  Redmi Note  7 Pro तीन वेरिएंट्स में आता है. 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB. ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में भी मिलता है. इनमें Neptune Blue, Space Black और Nebula Blue शामिल हैं.

Advertisement

सेल के दौरान सभी वेरिएंट्स मिलेंगे. कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 Pro के बेस वेरिएंट को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दूसरे वेरिएंट जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी है इसे आप 15,999 रुपये खरीद सकते हैं, जबकि 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. दो रियर कैमरे दिए गए हैं. डिस्प्ले 6.3 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 675 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले में डॉट नॉच दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 7 Pro ओवरऑल एक अच्छा पैकेज है. इस कीमत पर इसमें काफी कुछ है और डिजाइन बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में भी ये बेहतरीन है. पबजी वगैरह अच्छे से चलते हैं फोन में लैग कम है. मिक्स्ड यूज में इसका बैटरी बैकअप भी इंप्रेसिव है.

Advertisement
Advertisement