चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने Redmi को नए सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया है. Redmi शाओमी का बजट स्मार्टफोन सिरीज था जिसके तहत अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते थे. अब कंपनी ने इस सिरीज के नाम को अपने सब ब्रांड के तौर पर रखने का फैसला किया है. 2013 में चीन की ही कंपनी हुआवे ने Honor को सब ब्रांड बनाया था और ऐसा दूसरी कंपनियों ने भी किया है.
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक इमेज पोस्ट की है और इसे कन्फर्म किया है. 10 जनवरी को इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी अपने नए सब ब्रांड के बारे में और भी जानकारी शेयर करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस सब ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाने वाला पहला स्मार्टफोन Redmi 7 होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है. इस तस्वीर को आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि शैडो में 4800 दिख रहा है. TENAA जैसी चीनी ऑर्गानाइजेशन मेगापिक्सल को इसी तरह यूज करते हैं. 500 यानी 5 मेगापिक्सल. इसी तरह ये माना जा सकता है कंपनी इसके साथ 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन ला सकती है. हालांकि इसे बैटरी पावर की तरह भी देखा जा सकता है.
Redmi को मिला कर शाओमी के अंतर्गत अब तीन सब ब्रांड हैं – Redmi, Mi और Poco. कंपनी Mi के तहत हाई एंड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता है और आगे भी ऐसा ही बना रहेगा. जबकि Redmi के तहत बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. POCO के तहत कंपनी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आक्रामक कीमत के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी और One Plus जैसी कंपनी को टक्कर देगा.
Redmi 7 में भी शायद 10 जनवरी को चीन में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अब इस फोन के बारे में कुछ भी नहीं कहा है और सिर्फ लीक्ड जानकारियां ही सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा. स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा जानकारियां अब तक नहीं आई हैं.