शाओमी का एक बजट फैबलेट Redmi Note 3 अपनी खूबियों ओर कीमत की वजह से भारत में काफी पॉपुलर है. इसे खरीदने के लिए लोग फ्लैश सेल का बेसब्री से घंटों इंतजार करते थे.
कंपनी के मुताबिक सिर्फ 5 महीने में इसके 8 लाख 80 हजार युनिट्स बेचे जा चुके हैं. शाओमी के सिनियर मार्केट अनालिस्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन ऑनलाइन का टॉप सेलिंग फोन ही नहीं बल्कि कंपनी के लिए यह स्टार प्रोडक्ट भी है.
बताया जा रहा है कि रेडमी नोट 3 भारतीय ऑनलाइन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन भी बन गया है. गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट या कंपनी की वेबसाइट के जरिए ही बेचा जाता है.
फुल मेटल बॉडी वाले इस फैबलेट में क्वालकॉम स्नपैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है.
इसमें 4,050mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार गेम खेलने पर इसकी बैट्री 7 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी जबकि इसमें 10 घंटे से ज्यादा लगातार वीडियो देखे जा सकते हैं.