scorecardresearch
 

फेस्टिव सेल: Xiaomi ने 2.5 दिन में बेचे 25 लाख प्रोडक्ट्स

शाओमी भारत में अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अब धीरे धीरे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लॉन्च करने शुरू किए हैं. आने वाले समय में कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लेकर आएगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने दावा किया है कि कंपनी ने 2.5 दिन से कम में 25 लाख प्रोडक्ट्स बेचे हैं. कंपनी के मुताबिक ये रिकॉर्ड तोड़ बिक्री 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से लेकर 11 अक्टूबर शाम 7 बजे तक हुई है. शाओमी को जो प्रोडक्ट्स बिके हैं इनमें स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, मी बैंड 3, पावर बैंक, इयरफोन्स, मी राउटर्स और दूसरे शाओमी के ऐक्सेसरीज शामिल हैं. आपको बता दें कि ये फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और Mi की वेबसाइट पर चल रहे सेल का हिस्सा हैं.

गौरतलब है कि शाओमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन अब कंपनी स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरिफायर, लगेज और सिक्योरिटी कैमरा जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च कर रही है. कंपनी ने पिछले फेसल्टिवल सेल में दो दिन के अंदर 10 लाख स्मार्टफोन बेचना का दावा किया था.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक 1 लाख MI LED TV और 4 लाख से ज्यादा MI इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज बेचे गए हैं.

शाओमी इंडिया ऑनलाइन सेल्स हेड रघु रेड्डी ने कहा है, ‘हमने साल दर साल फेस्टिव सीजन में जबरदस्त सफलता पाई है औऱ इस साल 2.5 दिन से भी कम में एक नया रिकॉर्ड बना है.

ये शाओमी के प्रोडक्ट्स जिस पर डिस्काउंट मिल रहे हैं

Redmi Note 5 Pro पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है

Mi A2 पर भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Mi LET स्मार्ट टीवी 2 पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर हैं

Mi Mix 2 पर 7,000 रुपये की छूट मिल रही है.

10,000mAh Mi Power bank 2i पर 100 रुपये की छूट मिल रही है.

20,000mAh Mi Power Bank पर भी छूट मिल रही है.

Mi Band HRX एडिशन पर 300 रुपये की छूट मिल रही है.

Advertisement
Advertisement