शाओमी ने हाल ही में Redmi Note 7 लॉन्च किया है और कंपनी ने दावा किया है कि दुनिया भर में 40 लाख बिक गए हैं. कंपनी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के ओवरऑल बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.
शाओमी ने कहा है कि 29 मार्च तक कंपनी ने दुनिया भर में Redmi Note 7 सिरीज के 40 लाख युनिट्स बेच दिए हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने शाओमी के सीईओ ने उम्मीद जताई थी की कंपनी मार्च के आखिर तक Redmi Note 7 सिरीज के 40 लाख युनिट्स बेचेगी.
Redmi Note 7 को लॉन्च के बाद से ही काफी हाइप मिला है और चीन में भी यह काफी पॉपुलर हुआ है. वजह ये है कि कंपनी ने बजट सेग्मेंट में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. चीन की बात करें तो कंपनी ने लॉन्च के महीने भर में 1 महीने में ही 10 लाख युनिट्स बेचने का टार्गेट सेट किया था.
Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. Redmi Note 7 Pro में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रॉसेसर दिया गया है और इसमें 6GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है.
भारत में Redmi Note 7 Pro का नया वेरिएंट जल्द ही मिलेगा. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी बिक्री कब से होगी ये तो नहीं पता , लेकिन इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.