चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी के मोबाइल भारत में तेजी से पॉपुलर हुए हैं. सिर्फ कुछ सालों में ही कंपनी मार्केट शेयर के मामले में सैमसंग के बराबर पर खड़ी है. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार दैन ने ऐलान किया है कि कंपनी ने 1 महीने से भी कम में कंपनी ने 10 लाख Redmi 5A बेच दिया है.
शाओमी ने महीने भर पहले भारत में बजट स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू है जिसमें 2GB रैम और 16GB की मेमोरी है. इसका दूसरा वैरिएंट 3GB रैम और 32GB मेमोरी वाला है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है.
शायद आपको याद होगा, ये वही स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने भारत का स्मार्टफोन की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन का 2GB रैम वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4999 रुपये रखी गई और तय किय गया कि 50 लाख युनिट बिकने तक इसकी कीमत ऐसी ही रहेगी.
इस स्मार्टफोन को मेड इन इंडिया बताया गया और यह स्मार्टफोन कंपनी का दावों पर खरा भी उतरा. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्स को टार्गेट करके लॉन्च किया था.
Redmi 5A स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है.