scorecardresearch
 

फेस्टिव सेल में Xiaomi ने बेचे 1.20 करोड़ प्रोडक्ट्स, स्मार्टफोन 80 लाख से ज्यादा बिके

Xiaomi ने एक बार फिर से फेस्टिव सीजन सेल में स्मार्टफोन बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी दावा कर रही है कि इस दौरान 80.5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे गए हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

  • शाओमी ने फेस्टिव सीजन सेल में बेचे 80.5 लाख स्मार्टफोन.
  • इस दौरान ओवरऑल 1.20 करोड़ प्रोडक्ट्स बेचे गए हैं.

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने इस फेस्टिव मंथ के दौरान 1.20 करोड़ डिवाइस बिक्री होने का दावा किया है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इनमें से 80.5 लाख सिर्फ स्मार्टफोन हैं. फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने स्मार्टफोन सहित कई प्रोडक्ट्स की जमकर बिक्री की है. ये बिक्री आंकड़े 28 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर 2019 तक के हैं.

Xiaomi ने कहा है कि कंपनी ने पिछले साल फेस्टिव सेल के मुकाबले 40% year on year ग्रोथ मिली है. पिछली बार कंपनी ने फेस्टिव सेल के दौरान 8.5 मिलियन डिवाइस बेचने का दावा किया था.

सिर्फ स्मार्टफोन सेल की बात करें तो कंपनी को 37% year on year की ग्रोथ मिली है. इस दौरान कंपनी ने कहा है कि Redmi Note 7 सीरीज बेस्ट सेलर रहा है. कंपनी ने ये भी कहा है कि Amazon India पर Redmi 7 और Redmi 7A सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स बन गए हैं.

Advertisement

1.20 करोड़ बेचे गए डिवाइस में सबसे ज्यादा हिस्सा स्मार्टफोन्स का है. इसके बाद Mi TV और शाओमी के दूसरे ऐक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स शामिल हैं. ये सभी  कंपनी की वेबसाइट के अलावा Mi Home, flipkart, Amazon और तमाम ऑफलाइन पार्टनर स्टोर के जरिए बेचे गए हैं. 

Xiaomi India के कैटिगरी और ऑनलाइन सेल हेड रघु रेड्डी ने कहा है,  ‘फेस्टिव सीजन हमेशा  से हमारे लिए बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है. इस साल हमने Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8, Redmi 8A, Redmi 8, Mi TV, Mi Smart Air Water Purifier और कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. Redmi Note 7 सीरीज पर आकर्षक ऑफर्स थे. फेस्टिव सीजन सेल हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है’  

इस फेस्टिव सेल के दौरान Xiaomi ने 6 लाख Mi TV बेचने का दावा किया है. कंपनी ने कहा है कि फेस्टिव सेल के दौरान Mi Ecosystem के 30 लाख प्रोडक्ट्स बेचे गए हैं. इनमें कई स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.  

Advertisement
Advertisement