scorecardresearch
 

शाओमी ने शुरू की Mi Mobile नेटवर्क सर्विस, अब मिलेगा Mi का सिम

शाओमी ने मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस के तहत दो प्रीपेड वायरलेस प्लान लाने का ऐलान किया है जो चीनी टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देंगे.

Advertisement
X
Mi Sim
Mi Sim

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी अब मोबाइल सेवा भी देगी. शाओमी ने मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस के तहत दो प्रीपेड वायरलेस प्लान लाने का ऐलान किया है जो चीनी टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देंगे. फिलहाल शाओमी यह सर्विस सिर्फ चीन में देगी.

मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के तहत शाओमी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों से नेटवर्क की सुविधा खरीद कर अपने नाम से प्रीपेड प्लान बेचेगी. हालांकि दुनिया भर  में ऐसी कंपनियां अभी तक इस काम में फेल ही साबित हुई हैं

पर शाओमी चीन की मशहूर कंपनी है जिसे यह उम्मीद बनती है कि लोग इसे पसंद करेंगे. शाओमी के इस नए वायरलेस सेवा को शाओमी ने Mi Mobile का नाम दिया है, जिसके तहत कंपनी वॉयस और डेटा सर्विस देगी.

कुछ महीने पहले गूगल ने भी ‘Fi’ नाम से मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के तहत अमेरिका में अपनी सर्विस देने का ऐलान किया है. और एप्पल का भी ऐसी ही सर्विस लाने की चर्चा भी हो रही है. 

उम्मीद जताई जा रही है कि इस सर्विस से शाओमी अपने स्मार्टफोन के साथ सिम लेने पर कई ऑफर का भी ऐलान कर सकती है.


Advertisement
Advertisement