scorecardresearch
 

दिवाली धमाका करने जा रहा है Xiaomi, 1 रुपये में बेचेगा प्रोडक्ट्स

शाओमी का कहना है कि दिवाली सेल के दौरान Mi.com में लिस्ट किए गए सारे प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे. इसमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One स्मार्टफोन शामिल है.

Advertisement
X
27 सितंबर से शुरू होगी Xiaomi की सेल
27 सितंबर से शुरू होगी Xiaomi की सेल

Advertisement

भारत में हर तरफ त्योहारों की धूम है और सारी कंपनियां ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स मुहैया करा रही हैं. इसी क्रम में Xiaomi जिसकी पकड़ भारतीय बाजार में लगातार मजबूत होती जा रही है, ये भी त्योहारों के मद्देनजर अपने बड़े ऑफर्स लेकर आने वाला है. अभी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ऑफर्स के साथ धड़ल्ले से बिक रही हैं, लेकिन 27 सितंबर 29 सितंबर के बीच कंपनी खुद के वेबसाइट पर दिवाली धमाका करने जा रही है.

शाओमी का कहना है कि दिवाली सेल के दौरान Mi.com में लिस्ट किए गए सारे प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे. इसमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One स्मार्टफोन शामिल है. बता दें Mi A1 हाल ही में लॉन्च किया गया है. सेल के दौरान सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं कुछ असेसीरीज जैसे Mi Band HRX एडिशन और Mi पॉवर बैंक में पर भी ऑफर दिए जाएंगे.

Advertisement

Xioami सेल के दौरान पिछले महीने लॉन्च किए गए Redmi Note 4 लेक ब्लू एडिशन पर भी लिमिटेड सेल ऑफर दिया जाएगा. कंपनी Mi मेंबर्स को डिस्काउंट कूपन और F-कोड के साथ स्पेशल रिवॉर्ड भी देगी. इसके अलावा इस तीन दिन के सेल में 11am से 5pm के बीच 1 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही 4pm को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट का भी आयोजन होगा.

फिलहाल जो सेल जारी अभी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जारी है उसमें Redmi Note 4 (4GB + 64GB) को 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Mi Max 2 में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है. उम्मीद है इसी तरह के ऑफर्स दिवाली सेल में भी दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement