scorecardresearch
 

शाओमी दिवाली सेल का तीसरा दिन, ये है खास डील और ऐसे करें ऐक्टिवेट

 शाओमी की तीन दिन की दिवाली सेल खत्म होने को है, लेकिन आपके पास एक मौका और है 1 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का.

Advertisement
X
Mi 4
Mi 4

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तीन दिनों के लिए सेल लगाई है जिसका आज आखिरी दिन है. इसमें स्मार्टफोन्स, हेडफोन्स, पावर बैंक्स और स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है.

इस सेल की खासियत यह है कि इसमें कुछ प्रोडक्ट्स को हर दिन एक रुपये की फ्लैश सेल के लिए रखा जाता है जो 1 सेकंड से भी कम में बिक जाता है.

आज 1 रुपये में कंपनी ने दो प्रोडक्ट्स लगाए हैं. इसमें पहला Mi 4 स्मार्टफोन है जबकि दूसरा Mi Band 2 है. Mi 4 की कीमत लगभग 10 हजार रुपये हैं और 1 रुपये वाली सेल के लिए इसके 30 युनिट्स रखे गए हैं. इसके अलावा Mi Band 2 की कीमत 2,000 रुपये है और इसके 100 युनिट्स 1 रुपये में मिलेंगे.

Advertisement

इस सेल में हिस्सा लेने का तरीका हमने पहले भी आपको बताया है. कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन कर लें. ऑफर पेज पर जाएं और 1 वाले प्रोडक्ट्स पर क्लिक करें. 2 बजते ही इसकी शुरुआत होती है और 2 बजे ही यह खत्म भी हो जाता है.

Advertisement
Advertisement