scorecardresearch
 

खुशखबरी! Xiaomi ने भारत में कम कर दिए Mi4 के दाम

बेहतर तकनीक और लीक से हटकर स्मार्टफोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है! चीन की मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल Mi4 की कीमतों में भारी कमी कर दी है. नई कीमतें गुरुवार से ही लागू हो गई हैं.

Advertisement
X
शियोमी का Mi4 स्मार्टफोन
शियोमी का Mi4 स्मार्टफोन

बेहतर तकनीक और लीक से हटकर स्मार्टफोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है! चीन की मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल Mi4 की कीमतों में भारी कमी कर दी है. नई कीमतें गुरुवार से ही लागू हो गई हैं.

Advertisement

कंपनी ने स्मार्टफोन के 16GB मॉडल की कीमत में 2 हजार रुपये की कमी की है. पहले Mi4 का 16GB मॉडल 19,999 रुपये का आता था, जो अब 17,999 रुपये की लिस्टिंग के साथ उपलब्ध है.

इसी तरह 64GB मॉडल की कीमत भी 23,999 रुपये से घटाकर 21,999 रुपये कर दी गई है. खास बात यह है कि कीमतों में यह कमी बिना के किसी फेस्टिव सीजन के अनायास ही किया गया है.

Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि कीमतों में यह कमी किसी खास समय के लिए नहीं है, बल्कि अब फोन के यह मॉडल इसी कीमत पर मिलेंगे. Xiaomi Mi4 को एमेजन और स्नैपडील की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

नई लॉन्च‍िंग की तैयारी में है कंपनी
बताया जाता है कि Xiaomi 23 अप्रैल को एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि यह फोन कैसा होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. समझा जा रहा है कि यह नया फोन भी Mi4 की प्राइस रेंज में लॉन्च होगा, लिहाजा कंपनी अपने ही मॉडल के साथ इसकी प्रतिस्पर्धा नहीं चाहती है.

Advertisement

हालांकि, यह प्राइस कट इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि चीन की एक और कंपनी OnePlus अपने OnePlus One स्मार्टफोन के 16GB मॉडल को 18,999 रुपये और 64GB मॉडल को 21,999 रुपये में बेच रही है.

Xiaomi Mi4 का ब्योरा-
डिस्पले: 5" (1080x1920 pixels)
ओएस: एंड्रॉयड 4.4.3 (किटकैट)
चिपसेट: Qualcomm MSM8974AC Snapdragon 801
प्रोसेसर: Quad-core 2.5 GHz Krait 400
मेमोरी: 16/64 GB इंटरनल
रैम: 3 GB
कैमरा: 13 MP रीयर, ऑटो फ्लैश, 8 MP फ्रंट
बैट्री: 3080 mAh

Advertisement
Advertisement