बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. चीन की महशूर और प्रतिष्ठित कंपनी Xiaomi ने Redmi 2 के दाम में भारी कटौती कर दी है. कंपनी की ओर से यह कटौती भारत के साथ ही सिंगापुर के मोबाइल बाजार में भी की गई है.
ताजा कटौती के बाद शियोमी का Redmi 2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अब 5,999 रुपये की कीमत पर उलब्ध होगा, जबकि सिंगापुर में इसकी कीमत 149 डॉलर होगी. इससे पहले यह फोन भारत में 6,999 की कीमत पर उपलब्ध था.
लॉन्च किया नया वर्जन
कंपनी ने सिंगापुर के मोबाइल बाजार में Redmi 2 का एक बेहतर यानी इनहैंस्ड वर्जन भी लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में पिछले मॉडल के मुकाबले रैम की क्षमता को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है, जबकि बाद बाकी खूबियां यथावत हैं. सिंगापुर में इस इनहैंस्ड वर्जन की कीमत 179 डॉलर है.
Xiaomi Redmi 2 का ब्योरा-
डिस्प्ले: 4.7" (720x1280 पिक्सल)
ओएस: एंड्रॉयड v4.4.4 (KitKat)
चिपसेट: Qualcomm MSM8916 Snapdragon 410
प्रोसेसर: Quad-core 1.2 GHz Cortex-A53
रैम: 1GB
मेमोरी: 8GB इंटरनल
कैमरा: 8MP, फ्लैश, 2MP
बैट्री: 2200 mAh