scorecardresearch
 

Xiaomi के प्रेसिडेंट ने पोस्ट किया फोल्डेबल स्मार्टफोन का वीडियो

Xiaomi Foldable Smartphone का एक वीडियो आया है जिसे खुद कंपनी के प्रेसिडेंट ने शेयर की है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे वो डिस्प्ले को मोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
लिन बिन
लिन बिन

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी इन दिनों लगातार खबरों में है. वजहें कई हैं.  लेकिन एक नई वजह है. शाओमी प्रेसिडेंट और को-फाउंडर बिन लिन ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उनके पास एक फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा जा सकता है जिसकी स्क्रीन बड़ी है आप इसे टैबलेट भी कह सकते हैं. वीडियो में वो इस पर काम कर रहे हैं और इसे मोड़ भी रहे हैं. हालांकि यह प्रोटोटाइप है, लेकिन यह डिवाइस वर्किंग है और कंपनी जल्द ही इसे पेश कर सकती है.

फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी पहले से कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अब तक मेन स्ट्रीम में  नहीं आए हैं. सैमसंग, एलजी और लेनोवो जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही हैं और सैमसंग जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. हाल ही में रिपोर्ट आई थी की शाओमी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है.

Advertisement

कंपनी की तरफ से पोस्ट किया गया ये वीडियो 51 सेकंड का है जिसमें शाओमी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट बिन लिन हैं. इस फोन की डिस्प्ले Three Fold हो रही है पीछे की तरफ. फोल्ड होने के बाद एक सिंगल स्क्रीन काम करता है और मुड़ी हुई स्क्रीन ऑफ हो जाती है. फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए ऐप्स को कस्टमाइज किया गया है जिसे आसानी से देखा जा सकता है. इस वीडियो में दिखाए गए प्रोटोटाइफ फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन में पावर बटन टॉप में देखा जा सकता है.

डिस्प्ले में क्रीज और डेंट्स देखे जा सकते हैं यानी अभी प्रोटोटाइप शुरुआती स्टेज में है. कब ये स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार होगा अभी कुछ साफ नहीं है.

सैमसंग की बात करें तो कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की एक झलक भर दिखाई थी, लेकिन अब तक पूरी तरह से इसे लॉन्च नहीं किया गया है. उम्मीद है शाओमी के इस मूव से सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च करने की कोशिश करेगी.

इस प्रोटोटाइप में कहीं कैमरा नहीं दिख रहा है. सिर्फ इस वीडियो में वर्किंग प्रोटोटाइप है जिसे मोड़ा जा सकता है. फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन्स के बरे में भी नहीं पता न ही ये मालूम है कि यह एंड्रॉयड के किस वर्जन पर बेस्ड है. हालांकि इसमें MIUI दिख रहा है, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से कस्टमाइज्ड वर्जन तैयार किया जाएगा.

शाओमी ने सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इस वीडियो को पोस्ट करके लोगों से सजेशन मांगा है. कंपनी का कहना कि लोग इसका नाम सुझाएं. या Xiaomi MIX Flexor, Xiaomi Dual Flex में से कोई एक चुनें.

Advertisement
Advertisement