चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द आने वाला है. इस स्मार्टफोन का एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें डबल फोल्ड वाला स्मार्टफोन देखा जा सकता है. इससे पहले भी शाओमी का ही एक वीडियो आया था जिसमें कंपनी के चीफ फोल्डेबल स्मार्टफोन यूज करते हुए दिख रहे थे. हाल ही में सैमसंग और हुआवे ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी मार्केट में नहीं है.
यह कंपनी का दूसरा वीडियो टीजर है जिसमें डबल फोल्ड स्मार्टफोन दिखाया गया है. ये वीडियो 10 सेकंड्स का है और इसे चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर शेयर किया गया है है. इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो में डबल फोल्ड स्मार्टफोन देखा जा सकता है और स्वाइप जेस्चर भी है. Galaxy Fold और Huawie Mate X की तरह ये वन फोल्ड नहीं होता है, बल्कि ये टु फोल्ड होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल अप्रैल से जून के बीच लॉन्च हो सकता है. खास ये होगा कि इसकी कीमत सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन से स्ता होगा.
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. गौरतलब है कि इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन छाए रहे. लेकिन शाओमी ने इस दौरान भी फोल्डेबल शोकेस नहीं किया. लेकिन इस साल के आखिर तक मार्केट में तीन से चार कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में जरूर होंगे.
वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल से थोड़ा बड़ा है और अलग भी है. क्योंकि सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन एक बार मुड़ते हैं, लेकिन इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को टु फोल्ड किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के चारों तरफ थिन बेजल हैं.