क्वालकॉम ने अपना नया और अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लॉन्च
कर दिया है. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता
कंपनी शाओमी कोडनेम 'Gemini' के तहत स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है
जिसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा होगा.
कोडनेम 'Gemini' के तहत बनाया गया है MI5
'गीकबेंच ब्राउजर' के मुताबिक, शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कोडनेम Gemini के तहत बनाया है और यह Mi 5 के नाम से लॉन्च हो सकता है. बेंचमार्क वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें लगा स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा. हालांकि क्वालकॉम ने यह साफ किया है कि 2016 की शुरुआत तक ही स्नैपड्रैगन 820 को किसी स्मार्टफोन में दिया जाएगा.
एंड्रॉयड मार्शमैलो होने की खबर
पिछले हफ्ते भी खबर आई थी कि शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 दिसंबर को लॉन्च होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 820 होगा. गीकबेंच ब्राउजर के टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक इस फोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो होगा.
फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा MI5 में
बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन का प्रोसेसर 1.59GHz का है, पर क्वालकॉम का दावा है कि स्नैपड्रैगन 820 की स्पीड 2.2GHz तक हो सकती है. इस स्मार्टफोन के लीक फोटो में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिख रहा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB इन्बिल्ट मेमोरी होने की भी खबर है.