scorecardresearch
 

Xiaomi भारत में आज लॉन्च करेगा Redmi Note 5 सहित दो नए प्रोडक्ट्स

भारतीय बजट स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिए आज अहम दिन है. क्योंकि भारत में Redmi Note 4 सबसे ज्यादा बिका है और यह बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन. आज कंपनी Redmi Note 5 लेकर आ रही है  और यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर Redmi Note 4 को रिप्लेस करेगा.

Advertisement
X
Xiaomi Invite
Xiaomi Invite

Advertisement

चीनी कंपनी  शाओमी आज भारत में Redmi Note 5 लॉन्च करने की तैयारी में है. दिल्ली में कंपनी ने इवेंट का आयोजन किया है. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान न सिर्फ Redmi Note 5 होगा बल्कि इसका एक दूसरा वेरिएंट भी लॉन्च होगा.

Redmi Note 5 इसके पिछले वर्जन यानी Redmi Note 4 की तरह ही बजट स्मार्टफोन होगा और इसके दो या तीन वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इतना ही नहीं इसमें क्वॉल्कॉम का नया बजट प्रोसेसर होने की भी खबर है. 

दो स्मार्टफोन्स के अलावा आज कंपनी भारत में पहली बार Mi TV 4 भी लॉन्च कर सकती है .  टीजर कंपनी ने पहले ही जारी किया था जिससे साफ है कि कंपनी कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी में है. बहरहाल कुछ  घंटों के बाद साफ हो जाएगा की कंपनी क्या लॉन्च करती है.

Advertisement

गौरतलब है कि Redmi Note 4 कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है और ऐसे में Redmi Note 5 से लोगों को काफी उम्मीदे हैं. चूंकि यह बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन है और भारत में बजट स्मार्टफोन्स ज्यादा बिकते हैं. ऐसे में इस स्मार्टफोन पर काफी लोगों की नजरे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी इसमें ऐसा क्या देती है जिससे यह कस्टमर्स को लुभाता है.

आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें. हम आपको इस इवेंट में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से और साफ शब्दों में बताएंगे साथ ही हम स्मार्टफोन्स के वीडियोज भी लेकर आएंगे और इस दौरान आप यूट्यूब पर हमसे सवाल भी पूछ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement