एप्पल के बाद बायोमैट्रिक बनाने वाली कंपनी सिनेप्टिक और मोबाइल कंपनी
सैमसंग ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐसी ही तकनीक ClearForce बनाने का
ऐलान किया था. अब खबर आ रही है कि चीन की मशहूर कंपनी शाओमी भी एप्पल को
मात देने के लिए 3D Touch स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड में जल्द आ सकता है 3D Touch
चीनी टेक वेबसाइट लीक्सफ्लाइ के मुताबिक, शाओमी अपने अगले लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एप्पल जैसा ही 3D टच फीचर दे सकती है.
हालांकि यह 3D Touch एप्पल जैसा ही होगा या फिर अलग तरीके का होगा, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पर उम्मीद है कि अगले साल तक बाजार में एप्पल के अलावा 3D टच के दूसरे स्मार्टफोन भी बाजार में उपलब्ध होंगे.