scorecardresearch
 

बेजल लेस डिस्प्ले और एचडी डिस्प्ले के साथ Redmi 5, Redmi 5 Plus लॉन्च

Redmi 5 में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगैन 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 506 GPU है. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की मेमोरी दी जाएगी जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह Android 7.1 Nougat बेस्ड MIUI 9 पर चलता है.

Advertisement
X
Redmi 5
Redmi 5

Advertisement

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन्स- Redmi 5 और Redmi 5 Plus लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं और इन्हें चीन के एकइ इवेंट में पेश किया गया है. Redmi 4 के अलगे वर्जन यानी Redmi 5 की खासियत ये है कि कम कीमत होते हुए भी इसमें बेजल लेस डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मेटल फ्रेम के हैं और कॉर्नर राउंड है. Redmi 5 और Redmi 5 Plus  स्मार्टफोन्स MIUI 9 पर चलते हैं और इनके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 5 में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगैन 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 506 GPU है. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की मेमोरी दी जाएगी जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह Android 7.1 Nougat बेस्ड MIUI 9 पर चलता है.

Advertisement

 फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 1.25 माइक्रॉन पिक्सल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है और कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिन की स्टैंडबाइ टाइम देगी.

Redmi 5 Plus स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 5 Plus की स्क्रीन बड़ी है और बेजल कम हैं. इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 2.0GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इसके भी दो वैरिएंट हैं जिनमें से एक में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है जबकि दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.  

फोटोग्राफी के लिए इसमें भी f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 17 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

कीमतें

Redmi 5 की कीमत चीन में 799 युआन (लगभग 7,800 रुपये है). टॉप वैरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 8,800 रुपये) हैं. इसके तीन कलर वैरिएंट हैं- ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और पिंक.

Redmi 5 Plus की शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 9,800 रुपये) है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 12,700 रुपये) है, इसके भी तीन कलर वैरिएंट हैं. चीन में इसकी बिक्री 12 दिसंबर से होगी.

Advertisement
Advertisement