आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने किया शियोमी का पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन लॉन्च. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी शियोमी ने आज भारत में अपना पहला ‘मेड इन इंडिया’ फोन रेडमी प्राइम 2 लॉन्च किया जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गइ है.
शियोमी ने भारत में मोबाइल निर्माण के लिए ताइवान की कंपनी फौक्सकौन के साथ करार किया है. शियोमी ने आंध्र प्रदेश में मोबाइल बनाने का अपना पहला प्लांट लगाया है.
शियोमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्लूगो बारा ने कहा कि रेडमी 2 प्राइम शियोमी का भारत में बनने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. उन्होंने आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमने महज 6 महीने में प्लांट में मोबाइल का मैन्यूफैक्चर शुरू कर दिया. उन्होंने कहा ‘हमने इसी साल फरवरी में इसकी शुरूआत की थी और आज हमने रेडमी 2 प्राइम भारत में लॉन्च कर दिया.
रेडमी 2 प्राइम में क्या है खास
इस फोन में 2GB रैम है जो की लोगों को आकर्षित करेगा.
1.2 GHz का प्रोसेसर
एंड्राइड 4.4 Kit Kat
16 GB मेमोरी
8MP रियर और 2MP फ्रंट कैमरा
MAKE IN INDIA: Unveiling Xiaomi's 1st smartphone made in India, Redmi 2 Prime, with Chief Minister Mr. Naidu @ncbn pic.twitter.com/Oac1DE6qXT
— Hugo Barra (@hbarra) August 10, 2015