scorecardresearch
 

शियोमी ने 6,999 रुपये में लॉन्च किया पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने किया शियोमी का पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन रेडमी 2 प्राइम लॉन्च. 6,999 रूपये होगी कीमत. मिलेगा 2GB रैम.

Advertisement
X
Source: Hugo Barra Tweet
Source: Hugo Barra Tweet

आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने किया शियोमी का पहला ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन लॉन्च. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी शियोमी ने आज भारत में अपना पहला ‘मेड इन इंडिया’ फोन रेडमी प्राइम 2 लॉन्च किया जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गइ है.

Advertisement

शियोमी ने भारत में मोबाइल निर्माण के लिए ताइवान की कंपनी फौक्सकौन के साथ करार किया है. शियोमी ने आंध्र प्रदेश में मोबाइल बनाने का अपना पहला प्लांट लगाया है.

शियोमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्लूगो बारा ने कहा कि रेडमी 2 प्राइम शियोमी का भारत में बनने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. उन्होंने आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमने महज 6 महीने में प्लांट में मोबाइल का मैन्यूफैक्चर शुरू कर दिया. उन्होंने कहा ‘हमने इसी साल फरवरी में इसकी शुरूआत की थी और आज हमने रेडमी 2 प्राइम भारत में लॉन्च कर दिया.

रेडमी 2 प्राइम में क्या है खास

इस फोन में 2GB रैम है जो की लोगों को आकर्षित करेगा.

1.2 GHz का प्रोसेसर

एंड्राइड 4.4 Kit Kat

16 GB मेमोरी

8MP रियर और 2MP फ्रंट कैमरा

Advertisement

Advertisement
Advertisement