शाओमी ने भारत में अपना दूसरा 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन रेडमी नोट प्राइम लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. फिलहाल इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट बेस्ड MIUI7 पर चलने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है.
इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. 3,100mAh बैट्री वाले इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G, WiFi 802.11 और USB Otg दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन