scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किए Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T lite, जानें फीचर्स

Xiaomi Mi 10T, Mi 1OT Pro लॉन्च किया जा चुका है. इसके साथ ही Xiaomi ने Mi 10 Lite का भी ऐलान किया है.

Advertisement
X
Mi 10T
Mi 10T
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi ने दो नए फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mi 10T, Mi 10T Pro लॉन्च किए हैं.
  • Mi 10T Lite का भी ऐलान, 120Hz रिफ़्रेश रेट का सपोर्ट
  • Mi 10T Pro में दिया गई है 144Hz रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले

Xiaomi ने Mi 10T और Mi 10T Pro लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों कंपनी के फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में 144Hz रिफ़्रेश रेट के साथ Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

Mi 10T और Mi 10T Pro में सबसे बड़ा अंतर कैमरा सेटअप का है. इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा भी कंपनी ने एक Mi 10T Pro Lite भी पेश किया है जिसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है.

Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10T में 6.67 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. रिफ़्रेश रेट 144Hz का है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 10T में 8GB रैम है और इसका 6GB वेरिएंट भी है. दोनों रैम वेरिएंट्स के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है.

Mi 10T में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है. सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

Mi 10T में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. फ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. रिफ़्रेश रेट 144Hz है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.

इस स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 108  मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इसमें  20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.

Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस फ़ोन में भी अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के बजाए साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Mi 10T Lite स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Mi 10T Lite में 6.67 इंच की डिस्प्ले है और इसके साथ 120Hz की रिफ़्रेश रेट है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में 6GB रैम दिया गया है. इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है. इस फ़ोन की बैटरी 4,820mAh की है और इसके साथ भी 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

Mi 10 Lite में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.

क़ीमत

Mi 10T की क़ीमत 499 (लगभग 43,000 रुपये) से शुरू होती है. जबकि Mi 10T Pro की क़ीमत की शुरुआत 599 यूरो (लगभग 51,700 रुपये) है. फ़िलहाल इन स्मार्टफोन्स की भारत में उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement