चीनी कंपनी शाओमी ने कुछ नए फीचर्स के साथ Mi 4C लॉन्च किया है. इस
स्मार्टफोन में USB Type C कनेक्टर दिया गया है. इसकी खासियत रिवर्सिबल
होने के साथ ही तेजी से डेटा ट्रांस्फर करने की भी है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 'Edge Tap' फीचर है जिसके जरिए इस स्मार्टफोन के किनारे को उंगली से टच करके फोन के फीचर्स का यूज किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपको फोटो क्लिक करनी है तो कैमरा खोल कर एप पर टच करने की बजाय फोन के किनारे पर टैप करेंगे तो फोटो क्लिक हो जाएगी. ऐज टैप के और भी फीचर इस फोन में दिए गए हैं. शाओमी का दावा है की इस तकनीक का पेटेंट भी उसी के पास है.
इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप आधारित शाओमी का खास ओएस MIUI7 होगा जो हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है. इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा कोर है जिसकी स्पीड 1.8GHz की है. इस फोन में फुल एचडी (1920X1080) डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 2GB रैम और 3GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इस फोन के 16GB वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन ( लगभग 13,500 रुपये) और 32GB वैरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 15,500 रुपये) हैं. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ऑरेंज, पिंक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन की बिक्री कल से चीन में होगी और यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है.
भारत में शाओमी के कुछ स्मार्टफोन और टैबलेट की कीमतों में गिरावट आई है.
फीचर्स