scorecardresearch
 

Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किए Mi 5s और Mi 5s Plus

Xiaomi ने कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ Mi 5s और Mi 5s Plus लॉन्च किया है. डुअल रियर कैमरे के साथ यह फोन आपकी पहली पसंद बन सकता है.

Advertisement
X
Mi5s और Mi 5s Plus
Mi5s और Mi 5s Plus

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने दो नए स्मार्टफोन्स- Mi 5s और Mi 5s Plus लॉन्च किए हैं. Mi 5s में 3GB रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि Mi 5s Plus में आपको 4GB रैम के साथ 128GB मेमोरी मिलेगी.

Xiaomi ने Mi 5s के लिए 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) और Mi 5s Plus के लिए 2,299 युआन  (लगभग 23,000 रुपये) शुरुआती कीमत रखीं हैं. हाल ही में इन स्मार्टफोन्स की जो बातें लीक हुई थी वो कमोबेश सही साबित हो गई हैं. Mi 5 की बॉडी जहां ग्लास और मेटल से बनी है वहीं ये दो नए स्मार्टफोन्स पूरे मेटल से बने हुए हैं.

अगर इनके फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से काफी अलग हैं. Mi 5s 5.15 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 1920 X 1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आएगा.

Advertisement

इनमें स्नैपड्रैगन 821 64-bit ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिए गए हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सोनी के IMX378 सेंसर के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

Mi 5s Plus की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है. 5.7 इंच QHD डिस्प्ले वाले Mi 5 Plus में 4GB रैम और 64GB मेमोरी दी गई है. हालांकि इसका दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.

Mi 5s डार्क ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और पिंक कलर में उपलब्ध होगा. इसका 3GB RAM वैरिएंट 20,000 रुपये और 4GB रैम वेैरिएंट 23,000 में मिलेगा.

जबकि Mi 5s Plus पिंक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा. 4GB रैम 23,000 रुपये और 6GBRAM वैरिएंट 26,000 में मिलेगा. यह भारत में कब लॉन्च होगा और इसकी कीमतें क्या होंगी इसके बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement