scorecardresearch
 

Xiaomi Mi 9 Explorer Edition लॉन्च, 12GB रैम. पढ़ें क्या है खास

Xiaomi Mi 9 Explorer Edition: ये शाओमी की हिस्ट्री का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन माना जा रहा है. ये ट्रांस्पेरेंट है और पावर पैक्ड भी है.

Advertisement
X
Mi 9 Explorere Edition
Mi 9 Explorere Edition

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें से सबसे एडवांस्ड Mi 9 Explorer एडिशन है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें 12GB रैम दिया गया है. इसके साथ ही इसकी बॉडी ट्रांसपेरेंट है. ये Alita: Angel of Combat से इंस्पायर्ड है.

Mi Explorer Edition की कीमत 3999 युआन (लगभग 42,300 रुपये) है. 12GB रैम वाले वेरिएंट में 256GB की इंटर्नल स्टोरेज है.

हालांकि ये जो ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल है उसे फेक बताया जाता है. यानी ऐसा लगता है कि आप अंदर के पार्ट्स देख रहे होते हैं, लेकिन दरअसल ऐसा नहीं होता है.

ट्रांस्पेरेंट एडिशन शाओमी के लिए नया नहीं है, पिछले साल भी कंपनी ने Explorer एडिशन लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होते हैं. इसलिए ये डिवाइस भी भारत नहीं आया. 

Advertisement

Xiaomi Mi 9 Explorer एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें भी 6.39 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon  855 दिया गया है. इसमें 12GB रैम है और Android Pie बेस्ड MIUI 10 का सपोर्ट दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/ 1.47 है.  सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

डिस्प्ले फुल एचडी प्लस है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें Adreno 6540 GPU दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें UFS 2.1 यूज किया गया है.

तीन कैमरे इस प्रकार हैं - 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, जबकि तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो है. 

इस समार्टफोन की बैटरी 3,300mAh की है और ये 27W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. आपको बता दें कि इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है.

सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी, डुअल जीपीएस और एनएफसी जैसे स्टैंडर्ड हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.

Developing story...

Advertisement
Advertisement