चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने स्पेन के मैड्रिड में एक ग्लोबल इवेंट आयोजित किया है. इस दौरान कंपनी ने दो स्मार्टफोन Mi A2 और Mi A2 Lite लॉन्च किया है.
फोटोग्राफी के लिए Mi A2 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. दोनों ही कैमरों का अपर्चर f/1.75 है यानी कम रौशनी में अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है.
कंपनी का दावा है कि 20 मेगापिक्सल सेंरस सुपर पिक्सल टेक्नॉलॉजी पर काम करता है और इससे तस्वीरें ब्राइट क्लिक होती हैं. यूजर्स इसे मैनुअल मोड से भी एनेबल कर सकते हैं. सेल्फी के लिए भी इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के कैमार ऐप में गूगल लेंस पहले से ही होगा. गूगल लेंस एक फीचर है जो ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसके बारे में आपको जानकारी देता है.
Mi A2 में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.99 इंच की है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. यह स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है जो ऑक्टाकोर है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड दिया गया है और कंपनी ने वादा किया है कि जल्दी Android P का अपडेट दिया जाएगा.
कीमतों की बात करें तो Mi A2 के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 249 यूरो है, जबिक 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 279 यूरो है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी है जिसकी कीमत 349 यूरो रखी गई है.
शाओमी ने Mi A2 Lite भी लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि यह 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें Android One दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें नॉच भी है. इस स्मार्टफोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. कंपनी के मुताबिक इसमें आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Xiaomi Mi A2 Lite में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
Mi A2 Lite कीमतXiaomi Mi A2 Lite के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 179 यूरोज रखी गई है. Mi A2 Lite के 4GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 229 यूरोज है. ये दोनों स्मार्टफोन्स फ्रांस, इटली और स्पेन में जुलाई और अगस्त से खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे. भारत में भी यह स्मार्टफोन जल्द होगा, लेकिन इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गा है.