scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Flex स्मार्टफोन ग्रिप, कीमत 149 रुपये

Xiaomi Mi Flex Phone Grip भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी कीमत 149 रुपये है और यह भारत में तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Xiaomi Mi Flex
Xiaomi Mi Flex

Advertisement

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने हाल के दिनों में कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं. हम स्मार्टफोन की बात नहीं कर रहे हैं. Mi Trimmer, Mi LED Lamp और वॉटर टेस्ट के लिए Mi TDS पेन जैसे प्रॉडक्ट्स शाओमी को स्मार्टफोन ब्रांड से अलग करते हैं. अब Xiaomi ने भारत में Mi Flex Phone ग्रिप और स्टैंड लॉन्च कर दिया है. 

यह कंपनी की तरफ से पहला ग्रिप है. ये ग्रिप स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है, ताकि हाथ से फोन स्लिप न हो. Mi Flex phone Grip की कीमत 149 रुपये है. ये Mi Flex Phone grip और स्टैंड शाओमी ही नहीं किसी भी स्मार्टफोन्स के साथ यूज किए जा सकते हैं.

भारत में Mi Flex phone grip और स्टैंड उपलब्ध है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लू, ब्लैक और रेड में लाया गया है. इस ग्रिप को शाओमी की वेबसाइट और Mi Home स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसके लिए कोई फ्लैश सेल नहीं है, यानी ओपन सेल के दौरान इसे आप कभी भी खरीद सकते हैं.

Advertisement

Mi Flex Phone grip और स्टैंड का डिजाइन मल्टी फंक्शनल है और इसे यूज करते हुए आप स्मार्टफोन से सेल्फी क्लिक कर सकते हैं, वीडियोज देख सकते हैं और गेमिंग भी कर सकते हैं. फोन गिरने का डर नहीं होगा. पिछले कुछ समय से भारत में इस तरह के ग्रिप काफी ट्रेंड में हैं और अक्सर आप लोगों को फोन के पीछे इस ग्रिप को यूद करते हुए देखते भी होंगे.

Mi Flex Phone Grip और स्टैंड में तीन एडजस्टेबल लेवल दिए गए हैं. इसके तहत यूजर्स को अलग अलग व्यूइंग एंगल का ऑप्शन मिलता है. इस ग्रिप के टॉप पर designed by Xiaomi लिखा है. इस Mi Flex  फोन ग्रिप में को ड्यूरेबल TPU मेटेरिल से बनाया गयाहै और इसमें 3M adhesive का यूज किया गया है.

Xiaomi के मुताबिक Mi Flex Phone Grip और स्टैंड मैट फिनिश के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि ये सभी स्मार्टफोन्स के साथ यूज किया जा सकता है.

.

Advertisement
Advertisement