स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा चुकी चीन की कंपनी Xiaomi ने बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी के Mi LED लाइट की कीमत 199 रुपये है और यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
शियोमी का यह नया उत्पाद बहुत हद तक बाजार में पहले से उपलब्ध सस्ते USB लाइट्स की तरह है, लेकिन उजले और नीले रंग में इसका अंदाज थोड़ा फंकी है. इस लाइट में फ्लैक्सिबल फ्रेम है. यानी आप बड़ी आसानी से इसे अपने लैपटॉप, पावरबैंक या यूएसबी चार्जर से प्लग कर सकते हैं.
हालांकि, अगर आप Mi.com से इस प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे हैं तो यह ध्यान रखिएगा कि इस पोर्टल पर 500 रुपये अधिक के ऑर्डर पर ही फ्री शिपिंग की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अगर आप 500 रुपये से कम का ऑर्डर करते हैं तो आपको 50 रुपये डिलिवरी चार्ज भी देना होगा.
और क्या कुछ है उपलब्ध
वैसे अगर आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट से Xiaomi Redmi 2, Mi 4i, और Xiaomi Mi 4 जैसे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा Mi बैंड और Mi पावर बैंक भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. शियोमी पावर बैंक का तीन वर्जन वेबसाइट पर उपलब्ध है. 5000mAh, 10400mAh, और 16000mAh के पावर बैंक की कीमत 699 रुपये से 1,399 रुपये तक है.