scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 8 Pro का हार्ड केस, कीमत 499 रुपये

Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro के लिए Mi Matte Hard Case लॉन्च किया है. इसकी कीमत 499 रुपये है.

Advertisement
X
Mi Matte Hard Case
Mi Matte Hard Case

Advertisement

  • Redmi Note 8 Pro के डुअल टोन केस लॉन्च.
  • बेहतर ग्रिप के साथ स्मार्टफोन को देगा नया लुक.

Xiaomi का Redmi Note सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है. इस बार भी Redmi Note 8 सीरीज इसी तरह पॉपुलर हुआ है. हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की बिक्री ओपन सेल में करने का ऐलान किया है.

Xiaomi ने  Redmi  Note 8 Pro के लिए एक नया हार्ड केस लॉन्च किया है. इसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है. इसमें डुअल ब्लैक फिनिश दिया गया है.  इसे Mi.com से खरीदा जा सकता है.

Mi Matte Hard Case में डुअल ब्लैक फिनिश दिया गया है और इसके बीच एक पतली रेड लाइन है. इस हार्ड केस का ऊपरी हिस्सा ग्लॉसी ब्लैक लग रहा है और यहां कैमरा कटआउट दिया गया है. नीचे के हिस्से में टेक्चर्ड फिनिश मैट दिया गया है.

Advertisement

Xiaomi के मुताबिक Mi Matte Hard Case यूजर को बेहतर ग्रिप देगा और फोन होल्ड करने में आसान भी होगा. बॉक्स में भी कंपनी एक कवर देती है, लेकिन इसकी क्वॉलिटी उससे बेहतर होगी.

गौरतलब है कि Redmi Note 8 Pro में चार कैमरे दिए गए हैं और इस कवर में भी कैमरा और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल का कटाउट दिया गया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि अब Redmi Note 8 और Note 8 Pro को ओपन सेल में Amazon India और Mi.com से खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन्स भारत में अक्टूबर में लॉन्च हुए थे और तब से अब तक इन्हें फ्लैश सेल के तहत बेचा जा रहा था.

Advertisement
Advertisement