चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने Mi Max 3 पेश किया है. यह बजट फैबलेट है और इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी है जो 6.9 इंच की है. यह फैबलेट ड्रीम गोल्ड, डार्क ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. इसकी बैटरी भी इसकी खासियतों में से एक है जो 5,500mAh की है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फैबलेट में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट हैं- एक में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इस डुअल सिम स्मार्टफोन में डुअल वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . इनमें से एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. दोनों कैमरों का अपर्चर f/1.9 है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई और ब्लूटूथ सहित USB Type C दिया गया है. इसकी बैटरी 5500mAh की है और यह क्विक चार्डज सपोर्ट करती है. इस फोन का वजन 221 ग्राम का है. इस स्मार्टफोन की बिक्री फिलहाल चीन में की जाएगी जहां इसकी कीमत ये होंगी.
चीन में Mi Max 3 का 4GB वेरिएंट CNY 1699 (लगभग 17,300 रुपये) में मिलेगा, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट जिसमे 6GB रैम है वो CNY 1999 (लगभग 20400 रुपये) में मिलेगा. चीन में इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी. भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी फिहलाल कोई जानकारी नहीं है.