चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने भारत में अपने फैबलेट Mi Max का नया वैरिएंट Mi Max Prime लॉन्च किया है. यह 17 ऑक्टूबर से मिलेगा और इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी. दरअसल कंपनी ने 17 ऑक्टूबर से तीन दिनों तक के लिए दिवाली सेल का ऐलान किया है. इसमें फ्लैश डील, प्रोडक्ट लॉन्च के साथ इन पर छूट भी दी जाएगी.
इसी साल जून में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाला अपना फैबलेट Mi Max भारत में लॉन्च किया था. इसमें 4GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है.
Mi Max और Mi Max Prime देखने में एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसमें स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसके अलावा स्क्रीन और सॉफ्टवेयर एक जैसे ही हैं.
6.44 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4,850mAh की दमदार बैट्री
इस फैबलेट की बैट्री 4,850mAh की है और कंपनी दावा कर रही है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन तक यूज किया जा सकता है. इस कस्टमर्स तीन कलर वैरिएंट्स- सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड में खरीद सकते हैं.