चीन की कंपनी शियोमी ने एक नया स्मार्टफोन Mi नोट लॉन्च किया. यह फोन उसके पिछले हैंडसेट से कहीं ज्यादा फीचर वाला है. 5.7 इंच वाला यह फोन कर्व (घुमावदार) ग्लास डिस्पले वाला है और इसके किनारे बेहद पतले हैं. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल टोन एलईडी फ्लैश, सौनी बीएसआई सेंसर और 6पी लेंस भी है. इसका फ्रंट कैमरा 4 एमपी का है.
इस फोन के दोनों ओर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है जिससे इस पर खरोंच पड़ने की संभावना कम रहती है. ऑडियो आउटपुट बढ़ाने के लिए इसमें टीआई एम्पलिफायर भी है.
यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है लेकिन भारत में कब होगा इसकी कंपनी ने सूचना नहीं दी है.
शियोमी Mi नोट की खासियत
* स्क्रीन- 5.7 इंच (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 2.5 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
* रैम- 3जीबी रैम, 16, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
* सिम- डुअल सिम (माइक्रो+ नैनो)
* कैमरा- 13 एमपी डुअल टोन एलईडी फ्लैश, ओआईएस, सोनी बीएसआई सेंसर, 6 एलिमेंट लेंस, f/2.0 अपर्चर, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग
* फ्रंट- 4एमपी कैमरा
* मोटाई- 6.95 मिमी, वज़न 161 ग्राम
* अन्य फीचर्स- 4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटुथ 4.1 और जीपीएस
* बैटरी- 3000 एमएएच
* कीमत- 2299 युआन (लगभग 22,930 रुपये)