भारत में शाओमी ने कुछ साल के अंदर ही मिड रेंज और बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है और सैमसंग को भी पीछे छोड़ा है. लेकिन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी के हाई एंड स्मार्टफोन्स ने अब तक कुछ कमाल नहीं दिखाया है. कई बार शाओमी भी यहां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करने से कतराती आई है. इसलिए मौजूदा दौर में प्रीमियम स्मार्टफोन कैटिगरी में ऐपल, सैमसंग और वन प्लस का ही दबदबा है. लेकिन अब शाओमी यहां भी अपनी एंट्री मारने की तैयारी कर रही है.
इस सब ब्रांड के लिए कंपनी ने शाओमी के प्रोडक्ट मैनेजर जय मानी को लीड प्रोडक्ट मैनेजर बनाया है. एक ट्वीट में जय ने कहा है, ‘मैं इस छोटी टीम के साथ एक नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं. इसके तहत ऐसे प्रोडक्ट बना सकेंगे जिसका सपना देखा है. हम इसे प्रोजेक्ट POCO कहते हैं’
ET को दिए एक इंटरव्यू में शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु जैन ने कहा था कि अब वक्त आ गया है जब हमें 20 हजार रुपये से ऊपर के डिवाइस लॉन्च करने चाहिए. क्योंकि लोग अब अपग्रेड करने की सोच रहे हैं और. उन्होंने यह भी कहा कि कस्टमर्स को अब इस सेग्मेंट में भी च्वाइस मिलेगी, क्योंकि अब मार्केट की एवरेज सेलिंग प्वॉइंट भी ऊपर जा रहा है और इसलिए उन्हें भी साथ चलना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी भारत में POCO ब्रांड के तहत पहला स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च करेगी. XDA डेवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सर्टिफिकेशन से यह कन्फर्म हुआ है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसमें डुअल रियर कैमरा होगा. उम्मीद की जा सकती है कि हाई एंड स्मार्टफोन से शाओमी भारतीय बाजार में दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.