शाओमी ने भारत में प्रीमियम बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 लॉन्च किया है जिसके 16GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. कीमत के लिहाज से यह इस सेगमेंट का सबसे दमदार स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन है. इसकी बॉडी फुल मेटल की है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. लॉन्च के साथ ही देश में बजट स्मार्टफोन के सेगमेंट में एक ऐसा स्मार्टफोन आ गया है जिसे टक्कर देना दूसरे स्मार्टफोन के लिए काफी मुश्किल है.
इसका दूसरा वैरिएंट 3GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है जिसमें 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है और इसकी बिक्री डार्क ग्रे, शैंपेन गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में अगले सप्ताह से शुरू होगी.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने इसे लॉन्च करने के दौरान Redmi Note 3 को दूसरी कंपनियों के हाई एंड स्मार्टफोन से कंपेयर किया. फुल मेटल बॉडी वाले इस फैबलेट में क्वालकॉम स्नपैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है.
इसमें 4,050mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार गेम खेलने पर इसकी बैट्री 7 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी जबकि इसमें 10 घंटे से ज्यादा लगातार वीडियो देखे जा सकते हैं.
इस 5.5 इंच फुल एचडी (1920X1080) सनलाइट डिस्प्ले वाले फैबलेट में 4,000 mAh की पावरफुल बैट्री भी लगाई गई है जो लंबा बैकअप दे सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह फैबलेट कंपनी के नए ओएस MIUI7 पर चलता है जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है और हाल ही में इसे शाओमी के कुछ डिवाइस के लिए जारी किया गया है.