scorecardresearch
 

NFC सपोर्ट के साथ Xiaomi Redmi Note 8T लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 8T में Redmi Note 8 के मुकाबले ज्यादा अंतर नहीं है. डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 8T
Redmi Note 8T

Advertisement

  • Redmi Note 8T में दिया गया है एनएफसी सपोर्ट.
  • NFC सपोर्ट की वजह से पेमेंट में होगी आसानी.

पिछले कुछ समय से लगातार Redmi Note 8T के लीक की खबरें आ रही थीं. हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. अब कंपनी ने इसी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 8T लॉन्च कर दिया है.

Redmi Note 8T को फ्रांस में लॉन्च किया गया है और Redmi Note 8 के मुकबाले में इसमें ज्यादा फर्क नहीं है. डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे ही हैं. एक चीज जो इसमें अलग है वो ये है कि Redmi Note 8T मं NFC का सपोर्ट दिया गया है. भारत में Redmi Note 8T लॉन्च नहीं होगा ये कन्फर्म हो चुका है.

Advertisement

Redmi Note 8T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो एलसीडी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.

Redmi Note 8T में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसके लिए Samsung GM1 सेंसर का यूज किया गया है. दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो लेंस है और चौथा कैमरा डेप्थ ऑफ फील्ड के लिए हैं और ये भी 2 मेगापिक्सल का ही है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 8T में USB Type C का सपोर्ट है और इसकी बैटरी 4,000mAh की दी गई है. इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और बॉक्स में फास्ट चार्जर ही दिया गया है. फ्रांस में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बेसिक वेरिएंट में 3GB रैम क साथ 32GB की स्टोरेज है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. कीमत की शुरुआत 179 यूरो (लगभग 14,000 रुपये) से है.

Advertisement
Advertisement