चीन का एप्पल कही जाने वाली मोबाइल कंपनी शियोमी जल्द ही बाजार में एक ऐसा 4G स्मार्टफोन उतारने वाली है जिसकी कीमत मात्र 4 हजार रुपये होगी. इस हैंडसेट के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन ये फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
बताया जा रहा है ये स्मार्टफोन में 720 पिक्सल का HD डिस्प्ले और 1 जीबी रैम से लैस होगा. चीनी वेबसाइट Gizchina के मुताबिक कंपनी ने एक नया लीडकोर चिपसेट तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस चिपसेट की लागत बहुत कम है और कंपनी अपने नए हैंडसेट में इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
शियोमी के इस हैंडसेट का बहुत बेसब्री से इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि ये हैंडसेट स्मार्टफोन के बाजार में एक नई क्रांति ला देगा.