Xiaomi जल्द ही Redmi Note 11S का 5G वर्जन लॉन्च कर सकता है. Redmi Note 11 सीरीज हाल में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है. इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Note 11, Note 11S, Note 11 Pro और Note 11 Pro 5G शामिल हैं. इन चारों में सिर्फ एक 5G वेरिएंट है. Xiaomi तेजी से अपने 5G पोर्टफोलियो को एक्सपैंड कर रहा है.
इस लाइनअप में कंपनी जल्द ही नया 5G फोन जोड़ सकती है और IMEI लिस्टिंग की मानें तो नए डिवाइस का नाम Redmi Note 11S 5G होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomiui ने K16B मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटा स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है, जिसका कोड नेम OPAL है.
यह मॉडल नंबर K16A जैसा है, जो POCO M4 Pro 5G का है. बता दें कि POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने लाइनअप में नया फोन जोड़ सकती है. इस फोन में लगभग इन दोनों डिवाइसेस जैसे ही फीचर्स मिलेंगे.
बता दें कि Redmi Note 11 लाइनअप में मात्र एक डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. नए फोन में ब्रांड Dimensity 5G प्रोसेसर दे सकती है. POCO M4 Pro 5G और Redmi Note 11 5G दोनों ही डिवाइसेस में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 11S 5G में भी यही फीचर मिलता है. चूंकि स्मार्टफोन IMEI डेटा बेस में स्पॉट किया गया है, इसलिए फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. हाल में ही कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 11S और Redmi Note 11 लॉन्च किए हैं. इसमें Redmi Note 11S में 108MP के प्राइमरी लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है.