चीनी कंपनी शियोमी अक्टूबर में एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Edge लॉन्च कर सकती है. चीनी वेबसाइट पर लीक खबरों के मुताबिक इस फोन का डिस्प्ले कर्व्ड और ड्यूल एज होगा. चीन की एक वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन की फोटो लीक की है. इस फोटो में फोन का डिस्प्ले घुमावदार दिख रहा है. वेबसाइट ने इस बात का भी खुलासा किया है कि शियोमी का यह स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है.
लीक की हुई जानकारी के मुताबिक यह फोन 5.2 इंच QHD और ड्यूल कर्व्ड यानि घुमावदार होगा. इस फोन की डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S6 एज और सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस जैसा ही होगा. इस फोन में हेक्सा कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा और साथ ही 3 और 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा.
खबरों के मुताबिक इस फोन में शियोमी फिंगरप्रिंट सेंसर भी देगा. हालांकि शियोमी की तरफ से अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है पर उम्मीद की जा रही है कि बाजार में सैमसंग एज को टक्कर देने के लिए शियोमी भी कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक इस फोन की कीमत $391 यानि लगभग 26,000 रुपये रखी गई है.