scorecardresearch
 

14 फरवरी 2017 को लॉन्च हो सकता है Xiaomi का फ्लैगशिप Mi 6

वीबो पर माइस्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन का बैक मेटल का होगा और स्क्रीन 2.5D कर्व्ड होगी. इसके बेसिक वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
X
Mi 5
Mi 5

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज के अगले फ्लैगशिप यानी Mi 6 के बारे में अब खबरे आनी शुरू हो गई हैं. पिछली बार कंपनी अपने फ्लैगशिप से कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी Mi 5 एक बेहतर स्मार्टफोन माना गया है. 2017 में शाओमी के लिए और चैलेंज है, क्योंकि न सिर्फ सैमसंग और ऐपल बल्कि नोकिया और ब्लैकबेरी भी अपने हाई एंड स्मार्टफोन्स के साथ बाजार में होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल 14 फरवरी को Mi 6 लॉन्च होगा जिसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा होगा. बताया जा रहा है कि यही प्रोसेसर Galaxy S8 में भी लगाया जाएगा. हालांकि चीनी अलानिस्ट ने वहां के सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर कहा है कि कंपनी ने Mi 6 के लिए शिपमेंट मंगाने शुरू कर दिए हैं और फरवरी में इसका ऐलान होगा जबकि मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी.

Advertisement

कुछ लीक्ड जानकारियें के मुताबिक Mi 6 में 5.2 इंच की स्क्रीन होगी जिसका रिजोलुशन 4K होगा. ध्यान दें कि बाजार में कम स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन 4K होती है. इसके अलावा इसके रियर में 23मेगापिक्सल कैमरा जबकि सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल कैमरा होने की खबर है.

वीबो पर माइस्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन का बैक मेटल का होगा और स्क्रीन 2.5D कर्व्ड होगी. इसके बेसिक वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद की जा रही है.

एक दूसरे रिपोर्ट में कहा गया है कि Mi 6 में दो रियर कैमरा होगा. दोनों 16 मेगापिक्सल के होंगे. फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का एक कैमरा होगा. इसमें यूएसबी टाइप सी, क्विक चार्ज 3.0 और 3000mAh की बैटरी दी जाएगी.

स्पेसिफिकेशन्स के अलावा Mi 6 के कुछ फोटोज भी कथित तौर पर लीक हुए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि होम बटन स्लिम है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement