scorecardresearch
 

शाओमी 22 सितंबर को लॉन्च कर सकती है 13MP सेल्फी कैमरे वाला Mi 4C

चीन की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी 22 सितंबर को Mi 4C लॉन्च कर सकती है. पिछले कुछ महीनों से लगातार इस फोन की डिटेल और कीमतों के लीक होने की खबरें आती रही हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी 22 सितंबर को Mi 4C लॉन्च कर सकती है. पिछले कुछ महीनों से लगातार इस फोन की डिटेल और कीमतों के लीक होने की खबरे आती रही हैं.

चीनी सोशल मीडिया Weibo पर शाओमी के प्रेजिडेंट लिन बिन ने Mi 4C के लॉन्च के बारे में लिखा है. उन्होंने इस फोन की डिटेल भी साझा की है, जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आएगा. एक में 2 GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी होंगी और दूसरे में 3 GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी होगी.

Xiaomi Today की रिपोर्ट के मुताबिक, Mi 4C के 16 GB वैरिएंट की कीमत 1499 युआन ( लगभग 15,700 रुपये) होगी. 32GB वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

खबरों के मुताबिक इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट लगा होगा. साथ ही इसमें 3,080mAh की बैट्री होगी. पहले की लीक खबरों के मुताबिक Mi 4C में फुल एचडी डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा. यह फोन शाओमी के एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड MIUI7 पर काम करेगा.

हालांकि शाओमी के हर फोन की तरह यह फोन भी पहले चीन में लॉन्च होगा और उसके बाद ही भारतीय बाजार में आएगा.

Advertisement
Advertisement