चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी 14 फरवरी को भारत एक इवेंट आयोजित करेगी. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी और साथ ही कोई दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया जा सकता है. इन्वाइट में 5 लिखा है, इससे साफ ही इस दिन कंपनी Redmi Note 5 लॉन्च करेगी.
सोशल मीडिया पर शाओमी ने टीजर पोस्ट किया है जिससे अंदाजा लगया जा रहा है कि कंपनी भारत में MI TV लॉन्च करने की तैयारी में है. इस छोटे वीडियो क्लिप में कई लोग हैं जो कुछ देखकर चौंक रहे हैं. इस वीडियो में टीज किया गया है कि और लोगों से गेस करने को कहा गया है कि यह क्या है.
टीजर वीडियो में प्रोडक्ट नहीं दिख रहा है, लेकिन वीडियो के आखिर में एज दिख रहा है जो शायद Mi TV का है. अगर ऐसा हुआ तो यह शाओमी की भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली टीवी होगी.
इस टीजर में ब्लू फ्रेम में एक बड़ी ग्लॉसी डिस्प्ले दिख रही है. अब इसे ध्यान से देखें और Mi TV 4 को देखें तो शायद आप भी समझ सकते हैं. गौरतलब है कि Mi TV 4 चीन में उपलब्ध है और इसमें काफी पतले और शार्प बेजल दिए गए हैं. Mi TV 4 की खासियतों की बात करें तो यह एक तरह की मॉड्यूलर टीवी है जिसमें से आप स्पीकर और मदरबोर्ड निकाल सकते हैं. इस टीवी में डॉल्बी एटम 3D सराउंड साउंड दिया गया है.
शाओमी का यह इवेंट दिल्ली में 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जिसका लाइव स्ट्रीम कंपनी की वेबसाइट से देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन कंपनी दो से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. फिलहाल एक प्रोडक्ट तो साफ है कि वो Redmi Note 5 होगा, लेकिन दो और प्रोडक्ट्स कौन से वो जानने के लिए आप पढ़ते रहें आज तक.