scorecardresearch
 

Redmi Note 7, 7 Pro के बाद अब Redmi 7 की तैयारी

Xiaomi Redmi Note 7, Note 7 Pro के बाद अब बजट स्मार्टफोन Redmi 7 की तैयारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Note 7
Note 7

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी आने वाले समय में भारत में दूसरे बजट स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Redmi 7 लॉन्च करने की तैयारी में है.

कई बार Redmi 7 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब NTBC थाइलैंड और TKND इंडोनेशिया में इसे अप्रूवल मिला है. यहां ये फोन M180F6LG मॉडल नंबर से दर्ज किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन बॉडी पर देखा गया है जहां ये दूसरे मॉडल नंबर से दर्ज किया गया है.

सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक Redmi 7 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें Android 9 दिया जाएगा. इसमें MIUI 10 होगा और इसके दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं.  एक वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी, जबकि दूसे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी.

Advertisement

शाओमी की तरफ से फिलहाल Redmi 7 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये फोन Redmi Note 7, Note 7 Pro से कम दाम का होगा और इसके एक वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा, जबकि दूसरे वेरिएंट सिंगल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. 

Redmi Note 7, Note 7 Pro की कीमत के बारे में बता करें तो इस सिरीज की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. जबकि Note 7 Pro की शुरुआत 13,999 रुपये है. 6 मार्च से Redmi Note 7 की बिक्री शुरू होगी, जबकि Note 7 Pro  भारत में 13 मार्च से मिलेगा.

Advertisement
Advertisement