scorecardresearch
 

Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Pro

Redmi 8A लॉन्च करने के बाद शायद कंपनी जल्द ही भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Pro लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Redmi 8A
Redmi 8A

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में Redmi 8A लॉन्च किया है. ये बजट स्मार्टफोन है सेग्मेंट के लिहाज से अच्छा फोन है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Redmi 8A Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट में Redmi 8A Pro देखा गया है. ये RF एक्सपोजर पेज पर है.

फिलहाल कंपनी ने Redmi 8A के अलावा इस मॉडल के दूसरे स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. Mi.com वेबसाइट पर Redmi 8A के नीचे Redmi 8A Pro लिस्टेड है, हालांकि इस पर आप क्लिक नहीं कर सकते हैं. इसे देख कर ऐसा लगता है कंपनी जल्द ही भारत में Redmi 8A Pro भी लॉन्च कर सकती है.

Redmi 8A Pro में कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन दे सकती है. चूंकि Redmi 8A में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है और यहां सिर्फ सेल्फी कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Redmi 8A Pro में Redmi 8A के मुकाबले एक मेजर अपग्रेड देखने को मिल सकता है.

Advertisement

Redmi 8A की बात करें तो इसे कंपनी ने भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया है. इसे फ्लिपकार्ट और Mi.com पर बेचा जाएगा. इसकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और सनसेट रेड में लॉन्च किया गया है. इस फोन की खासियत ये है कि इसमें दिए गए रियर कैमरे में Sony IMX 363 लेंस दिया गया है.

Redmi 8A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही इसमें USB Type C कनेक्टर भी है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, लेकिन इसके लिए फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement