scorecardresearch
 

इसी महीने Xiaomi करेगा धमाका, Redmi TV के साथ Redmi Note 8 भी आएगा!

Xiaomi ने Redmi TV को कन्फर्म कर दिया है. इसी महीने 29 को इसे लॉन्च किया जाएगा. लेकिन Redmi Note 8 को लेकर फिलहाल साफ नहीं है. हालांकि कंपनी ने हिंट जरूर दिया है.

Advertisement
X
Redmi TV 29 अगस्त को होगा लॉन्च
Redmi TV 29 अगस्त को होगा लॉन्च

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi इसी महीने कुछ नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल Xiaomi का सब ब्रांड Redmi का 70 इंच टीवी 29 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. चीनी सोशन नेटवर्क Weibo पर Xiaomi CEO Lei Jun ने ये कन्फर्म किया है. आपको बता दें कि ये Redmi के तहत पहला टीवी होगा. इससे पहले Xiaomi के स्मार्ट टीवी लॉन्च होते रहे हैं.

29 अगस्त को सिर्फ Redmi TV ही नहीं, बल्कि इसी दिन Redmi Note 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि इस लॉन्च की जानकारी सीधे तौर पर कंपनी ने नहीं दी है. लेकिन कंपनी की तरफ से एक कॉमेन्ट में एक हिंट दिया गया है जिससे लग रहा है कि इसी दिन Redmi Note 8 सीरीज भी लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन के बारे में रिपोर्ट्स कुछ समय पहले से ही आ रहे हैं.

Advertisement

फिलहाल Redmi TV में क्या खास होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना तय है कि कीमत काफी आक्रामक होगी.

क्योंकि Redmi सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स आम तौर पर बजट होते हैं या फिर इनकी कीमत काफी आक्रामक रखी जाती है.  

रिपोर्ट के मुताबिक Redmi के 70 इंच टीवी में 4K सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें HDR 10 फीचर भी होगा. फिलहाल कीमत का कोई अंदाजा नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि भारत में Redmi TV और Redmi Note 8 सीरीज कब लॉन्च किए जाएंगे. 

Redmi Note 8 सीरीज की बात करें तो कुछ लीक्स से बात सामने आई है कि इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर होने की भी उम्मीद है. हाल ही में भारत में MediaTek के एक प्रोसेसर लॉन्च इवेंट में शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने कहा था कि MediaTek प्रोसेसर के साथ एक Redmi स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement